डिंपल कपाड़ि‍या की मां और ट्विंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाड़ि‍या का शनिवार देर रात निधन...

डिंपल कपाड़ि‍या की मां और ट्विंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाड़ि‍या का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार को उनके अंतिम संस्कार में सनी देओले, ऋषि कपूर और परिवार समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान अक्षय कुमार अपने परिवार को संभालते हुए दिखाई दिए।